Suggest a translation

लक्ष्य - (لکچھ)لکشے

लक्ष्य goal

masculine noun

Examples :

  • Level B1
  • हमारा लक्ष्य Our goal
  • अंतिम लक्ष्य The final goal
  • यही हमारा लक्ष्य है That's our goal
  • मेरा लक्ष्य डॉक्टर बनना है My goal is to become a doctor
  • Level B2
  • इस लक्ष्य को हर कीमत पर पूरा किया जाए This goal should be completed at all costs
  • आपकी वित्तीय स्वतंत्रता ही अपना अंतिम लक्ष्य है Your financial independence is your ultimate goal
  • मुझे मेरा लक्ष्य प्राप्त करने से कोई भी नहीं रोक सकता No one will be able to stop me from reaching my goal
  • मैं आश्वस्त हूँ कि हम इन तीनों के लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं I am convinced that we can achieve our three objectives
  • उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास लक्ष्य ग़रीबी मिटाना होना चाहिए He said that the goal of economic development must be the eradication of poverty
लक्ष्य बनाना to aim

transitive verb

Examples :

  • Level B2
  • धनुर्धर ने निशाने को लक्ष्य बनाया The archer aimed at the target
  • उसने अपनी बातों से मुझे लक्ष्य बनाया He targeted me with his comments
  • हमारी कंपनी ने नए बाज़ार को लक्ष्य बनाया है Our company is targeting a new market
लक्ष्य बनाना set a goal

transitive verb

Example :

  • Level B2
  • उसने एक साल में एक किताब लिखने का लक्ष्य बनाया है He has set himself the goal of writing a book in a year